Hopeful Life

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं, एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा कि मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।

जीवन में शांति चाहते हैं, तो दूसरों की शिकायतें करने से बेहतर है, खुद को बदल लें। क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।

अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो, तो इस भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो क्योंकि भीड़ साहस तो ज़रूर देता है, मगर आपकी पहचान छिन लेता है ।

मैं शुक्रगुजार हूं, उन तमाम लोगों का, जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वास रखो, आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।